Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ठाकरे को नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए : चौहान

राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान

राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान

पटना। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मौत के मामले की जांच में अड़ंगा लगाने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

श्री चौहान ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र की सरकार लीपापोती का प्रयास कर रही थी लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सी बी आई) को सौंप कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को झटका दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद श्री ठाकरे को खुद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था।

लखीमपुर खीरी में 48 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1530 पहुंची

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब बिहार पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी तब सच सामने आने की डर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बौखला गए थे और उनके इशारे पर ही वहां की पुलिस जांच में अड़ंगा लगा रही थी।

उन्होंने कहा कि अब सीबीआई ने जांच शुरू की कर दी है और वह सच के तह अवश्य पहुंचेगी। अब कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।

Exit mobile version