कंगना रणौत की बेहतरीन अदाकारी वाली मूवी ‘थलाइवी’ को हिंदी भाषी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। बॉक्स ऑफिस पर कोरोना की दूसरी लहर के बाद रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में सबसे खराब काम किया है।
सख्त सुरक्षा के बीच पूरी हुई एचसीएस परीक्षा की सभी तैयारियां
मूवी के तमिल और तेलुगू संस्करणों को भी खास समर्थ वहां के दर्शकों से नहीं मिला है। फिल्म को लेकर सिनेमा जगत के कारोबारियों को ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं और हिंदी के तमाम मल्टीप्लेक्सेज में फिल्म इसलिए रिलीज नहीं हुई क्योंकि इसके प्रॉड्यूसर्स ने फिल्म के हिंदी संस्करण को फिल्म की रिलीज के दो हफ्ते बाद ही OTT पर रिलीज करने का फैसला पहले ही कर लिया है।
जन्मदिन की रात युवक को गिफ्ट में मिली मौत, दोस्त की हालत गंभीर
फिल्म थलाइवी के हिंदी संस्करण का कलेक्शन कोरोना की दूसरी लहर के बाद रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘चेहरे’ से भी कम रह गया है। फिल्म का कलेक्शन कम होने की वजह से इसे मिले सिनेमाघरों की कम संख्या है, दूसरे इसकी नॉन मेट्रो शहरों और कस्बों में मार्केटिंग देखने वालों ने उन इलाकों में फिल्म का प्रचार ही नहीं किया जहां कंगना के प्रशंसक सबसे ज्यादा संख्या में हैं।