Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थलपति विजय ने बर्थडे पर फैन्स को दिया बड़ा सरप्राइज, रिलीज किया GOAT का टीजर

GOAT

GOAT

थलपति विजय (Vijay) के फैन्स की नजर एक्टर की अपकमिंग दो फिल्मों पर है। इन दो फिल्मों की रिलीज के बाद वे पूरी तरह से अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस कर लेंगे। एक्टर अभी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम फिल्म को लेकर बिजी हैं। इसके बाद वे विजय 69 फिल्म लेकर आएंगे। इसके टाइटल की अभी अनाउंसमेंट नहीं की गई है। साथ ही कुछ समय से तो ये भी अफवाहें आ रही हैं कि थलपति विजय (Vijay) की ये फिल्म अब नहीं आएगी और GOAT ही उनकी आखिरी फिल्म होगी। फिलहाल इस फिल्म पर अगर फोकस करें तो इसे लेकर कई अपडेट आ रहे हैं। अब तो फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

टीजर में क्या है?

टीजर की बात करें तो विजय (Vijay) ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स को खास सरप्राइज दिया और ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) का नया टीजर जारी कर दिया है। ये टीजर 50 सेकेंड का है। इस टीजर में आप देख सकते हैं कि लॉकेशन्स बाहर की नजर आ रही हैं। फिल्म के कई सारे सीन्स फॉरेन में शूट हुए हैं। इसके अलावा इस 50 सेकेंड के टीजर में सिर्फ एक्शन और स्टंट नजर आ रहे हैं।

विजय (Vijay) का जलवा देख फैन्स भी हैरान रह गए हैं और रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- जब दोनों साथ में दिखे तो तहलका मच गया। एक दूसरे शख्स ने लिखा- ये तो प्योर गूजबंप्स है। एक अन्य शख्स ने लिखा- डबल धमाका, कौन चाहता है कि थलपति विजय पॉलिटिक्स में आने के बाद भी एक्टिंग जारी रखे।

किसानों को बड़ी सौगात, इस सरकार ने 2 लाख रुपये के कर्जमाफी का किया ऐलान

फिल्म को लेकर सबसे बड़ा सरप्राइज है एक्टर (Vijay) का डबल रोल। टीजर में एक सीन है जिसमें विजय डबल रोल में नजर आ रहे हैं और बाइक पर उनकी एंट्री देख सभी हैरान नजर आ रहे हैं। चाहें जो भी हो, ये तो इस सीन से ही तय हो गया है कि ये फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल लाने जा रही है। विजय को लेकर पहले से फैन्स इमोशनल हैं। इसके अलावा अब इस टीजर ने भी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ऐसे में अब सभी फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। ये फिल्म 5 सितंबर 2024 को रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version