Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मतदाताओं का आभार, हम सरकार बना रहे हैं : अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) के सभी सात चरण का मतदान सोमवार काे पूर्ण होने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सपा की सरकार बनने का भरोसा जताया है।

अखिलेश ने सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाता, खासकर युवा सपा गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले गये हैं। इसके लिये उन्होंने मतदाताओं का आभार भी व्यक्त करते हुए कहा, “हम सरकार बना रहे हैं।”

सातवें चरण में सपा गठबंधन को मिलने जा रहा ऐतिहासकि जनसमर्थन : अखिलेश यादव

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार। हम सरकार बना रहे हैं।”

गौरतलब है कि अंतिम चरण के चुनाव में नौ जिलों की 54 सीटों के लिये आज सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान हुआ। इसके साथ ही राज्य में विधानसभा की 403 सीटों के लिये 10 फरवरी से 07 मार्च तक सात चरण में हुए मतदान के बाद कुल 4406 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 10 मार्च को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा।

Exit mobile version