जौनपुर। शनिवार को न्यायालय लेते जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को पुलिस ने रविवार सुबह मुठभेड़ के दौरन गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल किया बरामद किया है। पुलिस द्वारा घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
चन्दवक थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार रात्रि में गश्त के दौरान चोरी की योजना बनाते समय दो अभियुक्तों अजीत पुत्र त्रिभुवन राम निवासी बजरंग नगर थाना चन्दवक जौनपुर व सचिन यादव पुत्र रम्मन यादव निवासी मझली थाना चन्दवक जौनपुर को लोहराखोर पुल के पास खाली व क्षतिग्रस्त कमरे से गिरफ्तार किया गया था जिनके पास से चोरी करने में प्रयुक्त करने वाले समान सरिया, चाभी का गुच्छा,प्लास, पेचकस बरामद किया गया था।
गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय पेशी हेतु ले जाया जा रहा थे कि उसी दौरान जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचने पर फाटक बंद था, एक अभियुक्त सचिन यादव द्वारा पेशाब करने को कहा गया। उसी दौरान सिपाही को धक्का देकर भागना चाहा किन्तु उसे पकड़ लिया गया किन्तु दूसरा अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र त्रिभुवन राम निवासी बजरंग नगर थाना चन्दवक जौनपुर हथकड़ी सहित भागने में सफल हो गया, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।
अभियुक्त सचिन यादव को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। फरार अभियुक्त अजीत कुमार को गिरफ्तार करने के लिए चन्दवक पुलिस द्वारा लगातार सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी कि रविवार मुखबिरी से मिली सूचना पर देवलासपुर हरिहरपुर मार्ग पर खुज्जी अंडरपास के पास बदमाशों की घेराबन्दी की गयी ।बदमाश अपने को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर फायर करने लगे।
पुलिस द्वारा फील्डक्राफट का प्रयोग करते हुए अपने को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें शनिवार को पेशी के दौरान ले जाते समय जफराबाद रेलवे क्राॅसिंग के से फरार बदमाश अजीत कुमार के पैर में गोली लगी तथा एक बदमाश मौके से फरार हो गया। मौके बदमाश के पास से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, एक हथकड़ी व एक कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि और शुक्रवार को चंदवा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते समय दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को पेशी के लिए न्यायालय ले जाते समय शौच करने का बहाना बनाकर जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास से फरार हो गया था जिसके लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी कि मुखबिर से सूचना के आधार पर रविवार भोर में पुलिस ने दबिश दिया तो उसने फायरिंग कर दिया। इस पर पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई,जिससे अपराधी के पैर में गोली लगी है। साथ में एक और भी अभियुक्त था जो मौके से भाग निकला है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।