Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुष्कर्म व महिला की हत्या में फरार हलवाई ठेकेदार साथी समेत गिरफ्तार

rape accused arrested

rape accused arrested

कानपुर। जनपद के बजरिया थानाक्षेत्र में हलवाई के काम के लिए शादी समारोह में महिला को ले जाकर साजिश के दुष्कर्म व हत्या की साजिश का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी हलवाई ठेकेदार समेत घटना में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले महिला रेखा सोनकर शादी आदि कार्यक्रमों में रोटी बेलने का काम करती थी। बीती 29 अप्रैल को हलवाई ठेकेदार का काम करने वाले आनंदबाग निवासी ठेकेदार श्यामजी गुप्ता उर्फ अश्वनी, कारीगर मोनू जायसवाल रेखा को फतेहपुर जनपद शादी कार्यक्रम में रोटी बेलने की बात कहकर घर से ले गए थे। जहां दोनों ने महिला के साथ साजिश के तहत दुष्कर्म किया और फिर सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर मरणासन्न कर दिया। इसके बाद दोनों उसे एक अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए।

नशेड़ी ने दोस्त के सिर में कील ठोक कर गला रेता, जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह अस्तपाल पहुंचे जहां महिला अपने साथ हुई घटना बयां की और तीन दिन पूर्व उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों के थाने में हंगामा काटा। मामले में एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा समेत आलाधिकारियों ने संज्ञान और मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव के साथ पुलिस टीम को लगाया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी श्यामजी गुप्ता व मोनू को ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इस सम्बंध अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि महिला की मौत की घटना में एससी/एसटी समेत आईपीसी की धारा 302, 376 आदि में मुकदमा दर्ज किया गया था।  घटनाक्रम में फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

पैसे के लिए पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या, हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार

दुष्कर्म आरोपी को किया गिरफ्तार

चकेरी थाना पुलिस प्रभारी दधिबल तिवारी ने बीते दिनों इलाके में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मूलरूप से फतेहपुर जिले की कोतवाली सदर के धोबी मोहल्ला में रहने वाले हाल पता जाजमऊ क्षेत्र स्थित तिवारीपुर निवासी इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। आज सटीक सूचना पर उसे दबोच लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version