बागपत। बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों पर हुए तेजाबी हमले के आरोपित युवक को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। तेजाबी हमले में झुलसी दोनों बहनें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बहनों की हालत में सुधार है।
बालैनी थाना प्रभारी रामनिवास सिंह ने बताया कि तेजाब से झुलसी दोनों बहनों का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी हालत में सुधार है। गिरफ्तार आरोपित युवक को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपित युवक ने पूछताछ में बताया कि तेजाब घटना से एक दिन पूर्व गांव के एक युवक से लिया था। तेजाब देने वाले युवक की भी जांच की जा रही है। घटना में संलिप्तता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय हैं कि बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने सोमवार रात को 16 वर्षीय किशोरी के चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। चीख सुनकर उनकी छोटी बहन भी जाग गई थी। छीना-झपटी में बोतल से तेजाब दोनों बहनों के ऊपर गिर गया था। वह दोनों बुरी तरह से झुलस गई थी।
आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हुआ था। बुधवार को पुलिस उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। चिकित्सकों ने झुलसी दोनों बहनों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया था। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के थोड़ी देर बाद आरोपित युवक को पकड़ लिया था। उनकी निशानदेही पर मकान के पास नाली से तेजाब की खाली बोतल बरामद की गई थी।