उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रेप में नाकाम आरोपियों द्वारा चाकू से महिला पर जानलेवा हमला किये जाने के मामले में नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार समेत आला अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की जानकारी भी हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जांच की जा रही है, दोषीजनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गौरतलब हो कि थाना बार अंतर्गत एक गांव की महिला जब अपनी सब्जी की दुकान बन्द कर अकेली घर जा रही थी, तो सुनसान रास्ते मे गांव के ही निवासी दो युवकों ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया।
महिला ने चप्पल उतारकर जब विरोध किया तो आरोपियों ने लाइटर से चाकू गर्म कर उसकी आंखें दाग दीं। इस दौरान पुलिस की गाड़ी आती देख और उसके सायरन की आवाज सुन आरोपी भाग गए।
सादी वर्दी में निकले इस जिले के SSP, लापरवाही बरतने वालों पर हुई यह कार्रवाई
हैवानियत की शिकार हुई महिला रात भर जंगल मे पड़ी रही। सुबह परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस पूरे मामले में थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही। 21 जुलाई को हुई घटना के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं कर सकी।
मीडिया पर खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच की जा रही है, सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।