Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधुत विभाग की टीम पर नशेड़ी ने किया हमला, ईंट से फोड़ा सिर

attack on electric department team

लखनऊ। मोहनलालगंज के मेड़ईखेड़ा गांव में शनिवार को विद्युत विभाग के एसडीओ,जेई के नेतृत्व में चेकिगं करने गयी टीम से शराब के नशे में धुत युवक गाली-गलौज करने लगा। नशेड़ी सरकारी प्रपत्र फाडऩे के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। टीम ने विरोध किया तो आरोपी ने एसडीओ के चालक पर हमला कर ईट से सिर फोड़कर लहूलूहान कर दिया।

जिसके बाद मौके पर मौजूद जेई ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को इलाज के लिये सीएचसी ले गयी। जेई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्घ मारपीट व सरकारी कार्य में बांधा सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिर तार कर लिया।

ओलेक्स पर युवक हुआ ठगी का शिकार, स्कूटी की डेलीवेरी के लिए मांगे इतने रुपए

अवर अभियन्ता राजेश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया शनिवार को उपखण्ड अधिकारी सजंय त्रिवेदी के नेतृत्व में टीम के साथ राजस्व वसूली सहित चेकिगं के लिये हुलासखेड़ा के मजरा मेड़ईखेड़ा गांव गये थे। जहां चेकिगं के दौरान शराब के नशे में धुत अजय कुमार टीम से गाली-गलौज करने के साथ ही भीड़ गया।

लिव इन रिलेशन में रह रहे बीडीएस छात्र ने की आत्महत्या, इस दिन होनी थी शादी

आरोपित सरकारी प्रपत्र फाडऩे के साथ हाथापाई करने लगा। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे उपखण्ड अधिकारी के वाहन चालक नफीस पर आरोपी ने ईट से हमला कर सिर फोड़ कर लहूलूहान करने के बाद मौके से भाग निकला।

जेई ने पुलिस को मारपीट की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया जेई की तहरीर पर आरोपी के विरूद्घ मारपीट समेत सरकारी कार्य में बांधा सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गिर तार कर लिया गया है।

Exit mobile version