Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंदिशों के बीच साल 2021 का स्वागत, देश के कई हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू

new year

new year

नई दिल्ली। इस बार नए साल 2021 का स्वागत कुछ अलग अंदाज में हुआ। कोरोना संकट के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू तथा नववर्ष के आयोजनों पर बंदिशों के कारण जश्न परवान नहीं चढ़ पाया। ओडिशा तथा केरल में नए साल के आयोजनों को देखते हुए कई बंदिशें लगा दी गईं।

एमपी में पत्थरबाजों के मकान जमींदोज कर प्रशासन ने दिया सख्त संदेश

इस बीच, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए कोरोना संकट काल में एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की है। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दो दिन के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया।

स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी बास्कोवा पर लगा 12 साल का प्रतिबंध

यह आदेश 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लागू है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तथा ड्रोन की तैनाती रही। मुंबई में भी लोगों की निगरानी के लिए करीब 30 हजार पुलिसकर्मी तथा ड्रोन की तैनाती की गई। शहर में धारा 144 लागू रही। रात्रिकालीन क‌र्फ्यू रात 11 बजे से ही लागू कर दिया गया। ओडिशा में गुरुवार रात दस बजे से क‌र्फ्यू रहा। केरल में भी रात्रिकालीन क‌र्फ्यू लगा रहा तथा निगरानी के लिए ड्रोन तैनात रहे।

Exit mobile version