Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं थम रहा ‘अनुपम खेर’ को लेकर ट्विटर पर लोगों का गुस्सा

Anupam Kher

Anupam Kher

बॉलीवुड में अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाले अनुपम खेर आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। लेकिन हाल ही में उनके द्वारा ट्वीट तेजी से वायरल हुआ है। जिस को लेकर ट्विटर पर लोगों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा है। कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की समस्या बनी हुई है। इस बीच अनुपम खेर ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया बस फिर क्या था वो यूजर्स के निशाने पर आ गए। ट्वीट के दो दिन बाद भी ट्रोल किए जाने की वजह से वो टॉप ट्रेंडिंग में बने हुए हैं।

जो बाइडेन को टैग कर प्रियंका चोपड़ा ने भारत के लिए लगाई मदद की गुहार

दरअसल उन्होंने  एक ट्वीट के जवाब में अनुपम खेर लिखते हैं कि ‘आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। कोरोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उनपे तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी जिम्मेदारी है, वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही। जय हो।‘

कंगना ने ट्वीटर के बाद अब इंस्टाग्राम पर उठाई ऊंगली, बोली ये बात

जिसके बाद से यूजर्स का रिएक्शन देखने लायक है, एक यूजर ने अनुपम खेर और सोनू सूद के फॉलोवर्स की तुलना की जहां अनुपम खेर के ज्यादा फॉलोवर्स की ओर इशारा किया गया है। कैप्शन में लिखा कि ‘हम एक ऐसी सोसाइटी में रहते हैं।‘ यूजर ने सोनू सूद को असली हीरो बताया।

 

Exit mobile version