Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी…, सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान

Operation Sindoor

Operation Sindoor

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान शनिवार को जारी जंग के सीजफायर पर राजी हो गए है। मगर, आज भारतीय वायु सेना (IAF) के बयान ने फिर से हलचल बढ़ा दी है। सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) अभी जारी है। ये बयान भी उस समय आया है, जब प्रधानमंत्री आवास पर भारतीय सेना के तीनों अंगों यानी थल, जल और वायु सेना के प्रमुख की बैठक चल रही है।

तीनों सेनाध्यक्ष रविवार को कॉम्बेट ड्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलने पहुंचे। ऐसा लग रहा है कि सीजफायर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अगले कदम पर फैसला लिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीनों सेनाध्यक्षों और सीडीएस की बैठक चल रही है। इसी बीच भारतीय वायु सेना (IAF) का बयान आया है। बयान में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।

Operation Sindoor में ढेर हुए आतंकियों के नाम आए सामने, मसूद अजहर के भाई और साले भी शामिल

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज (रविवार) को पीएम नरेंद्र मोदी अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद हैं।

Exit mobile version