Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

Firing

Firing

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में गुरुवार को एक पूर्व प्रधान की गोली (Shot) मार कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेतों के समीप पूर्व प्रधान सत्यपाल सिंह (54) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी । हमलावरों की तलाश में पुलिस द्वारा चार टीमें गठित कर दी गई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

उन्होने बताया कि क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर निवासी पूर्व प्रधान सत्यपाल सिंह शिकोहाबाद मुस्तफाबाद रोड पर स्थित अपने खेतों में मजदूरों से काम करा रहे थे। दोपहर के समय वह अपनी मोटरसाइकिल से समीप के गांव की ओर जा रहे थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेरकर देहुली मोड़ पर गोली मार दी गई। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े। गोली (Shot) की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही सीओ राजवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पुलिस के लिए उठाने का विरोध करते हुए एसएसपी को बुलाने की मांग की गई। पूर्व प्रधान की हत्या की जानकारी मिलने पर मुख्यालय से एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हत्यारों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया गया।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि सत्यपाल सिंह के शव‌ को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई है। अभी परिजनों द्वारा किसी को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है हत्या कांड के पीछे कोई पुरानी रंजिश का मामला माना जा रहा है। पुलिस अपनी जांच कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version