Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो महिलाओं पर एसिड से अटैक करने वाला हमलावर गिरफ्तार

arrested

arrested

बच्चों के विवाद में दो महिलाओं पर तेजाब फेंकने वाला अभियुक्त शनिवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वही तेजाब से झुलसी महिलाओं की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

घटना शहर कोतवाली अंतर्गत कैलाशपुरी मोहल्ले की है। बताते चलें कि शुक्रवार की शाम वैभव पुत्र बृजेश सिंह निवासी कैलाशपुरी अपने दरवाजे के पास खेल रहा था, तभी अभियुक्त अजय कुमार तिवारी उर्फ उर्फ हकला पुत्र जगदंबा प्रसाद तिवारी निवासी कैलाश पुरी शहर कोतवाली के घर पर क्रिकेट की बाल चली गई।इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

जिसमें कु लक्ष्मी पुत्री बृजेश सिंह वह बगल में रहने वाली श्रीमती शोभा सेन पत्नी चंद्रपाल सेन 70 बच्चे से हो रहे झगड़े को बचाने गई तभी अभियुक्त ने तैश में आकर उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया।

जिससे वह दोनों बुरी तरह झुलस गई थी। इस संबंध में कोतवाली नगर में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

आज उप निरीक्षक राज नारायण नायक प्रभारी कालवन गंज चौकी, कांस्टेबल छत्रपाल और आकाश ने मिलकर रोडवेज बस स्टैंड के पास से अभियुक्त अजय कुमार तिवारी उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार कर लिया। इस आशय की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा द्वारा दी गई है।

Exit mobile version