Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक अफसर को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

Murder

Murder

रायबरेली। बुधवार की सुबह दुस्साहिक वारदात में एक बैंक अफ़सर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अचानक हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जिले के डीह में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विजय प्रकाश पाल शहर में रहते हैं। जबकि वह कानपुर के मूलनिवासी हैं। बुधवार को वह ड्यूटी के लिए ब्रांच जा रहे थे कि अचानक मील एरिया क्षेत्र में मालिकमऊ के पास अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी।

शाखा प्रबंधक मौके पर ही गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है और पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अनुसार बैंक मैनेजर की हत्या हुई है, हर पहलू की जांच की जा रही है। पूरे घटना का जल्द पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Exit mobile version