Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्टाइल और फैशन सेंस से चहेती एक्ट्रेस ने पहने ये खूबसूरत शरारे

sharara suits

खूबसूरत शरारे

लाइफ़स्टाइल डेस्क। फैशन के मामले में वैसे तो बॉलीवुड की एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं। लेकिन अब छोटे पर्दे की हीरोइनों ने अपने स्टाइल और फैशन सेंस से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। एक्टिंग के मामले में तो ये हसीनाएं आगे रहती ही हैं। साथ ही इनका स्टाइल भी फैंस को पसंद आ रहा है। छोटे पर्दे पर वैसे तो एथिनिक वियर की हर स्टाइल नजर आ जाती है। वहीं एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी अपने लुक से फैशन गोल्स देती नजर आती हैं। पिछले दिनों फेस्टिव सीजन में छोटे पर्दे की इन अदाकाराओं ने खूबसूरत शरारे में अपने जलवे दिखाए। तो चलिए देखें हिना खान से लेकर क्रिस्टल डिसूजा तक के खूबसूरत ट्रेंडी लुक्स।

हिना खान अपने स्टाइल और फैशन सेंस से फैंस की चहेती बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर एक्टिव हिना ने एक के बाद एक कई सारे एथिनिक शरारे पहनकर अपने लुक्स साझा किए। जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं लड़कियां उनके इस लुक की दीवानी हो गई हैं।

एकता कपूर के घर पर गणेश उत्सव में पहुंची क्रिस्टल डिसूजा ने ब्लू एंड पिंक कलर का लहरिया गोटा वर्क का खूबसूरत शरारा पहना था। जिसमें वो हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं उनका ये लुक भी काफी ट्रेंडी था।

स्टार प्लस से शो प्रतिज्ञा से घर-घर में पहचान बनाने वाली पूजा गौर भी रक्षाबंधन के मौके पर गोटा पट्टी वर्क के खूबसूरत व्हाइट एंड पिंक शरारे में नजर आईं। जिसमें उनका लुक आकर्षक नजर आ रहा था।

वहीं मॉडल और एक्टर दिव्या खोसला कुमार का लाल रंग का लहरिया गोटा वर्क का शरारा भी काफी आकर्षक था। हिना खान की तरह ही दिव्या भी गणेश उत्सव के मौके पर एक के बाद एक शरारे में नजर आ चुकी हैं।

अगर फैशन के मामले में आगे रहना है तो इन एक्ट्रेस के लुक को कॉपी करने का आइ़डिया शानदार हैं। जिन्हें वेडिंग सीजन से लेकर फेस्टिव सीजन तक में ट्राई किया जा सकता है।

Exit mobile version