Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में शेयर बाजार में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट, लगे 13 बड़े झटके

share market

शेयर बाजार

नई दिल्ली| खराब ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट रही। 18 मई के बाद निफ्टी में इंट्रा-डे में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। HSBC 80 million डॉलर की पोंजी स्कीम के आरोप में फंसने की खबर के बाद ग्लोबल मार्केट्स में तेज गिरावट देखने को मिली है।

इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा। आज निफ्टी 254 अंक गिरकर 11,251 पर बंद हुआ। वहीं, । सेंसेक्स 812 अंक गिरकर 38,034 पर बंद हुआ है। कोरोना की वजह से इस साल कई बार सोमवार ‘ब्लैक मंडे’ साबित हुआ।

ईपीएफओ से जुलाई में शुद्ध रूप से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 8.45 लाख

इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट

तब दुनियाभर में कोरोना के केवल 3 लाख मामले सामने आए थे और 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी थी। इस आंकड़े के बाद ग्लोबल मार्केट में कोहराम मच गया जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में सुनामी आ गई। सेंसेक्स 3934 अंक का गोता लगाकर 25,981.24 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1110 अंक डूब कर 7634 के स्तर पर।

Exit mobile version