मेरठ। वाहन चोरी करने वाले गिरोहों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। लालकुर्ती पुलिस ने कार के नम्बर पर चल रही बाइक पकड़ी। पुलिस ने 03 वाहन चोरों को पकड़ (Arrested) कर कई वारदातों का खुलासा किया है।
इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लगातार चेकिंग करके अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। रविवार को रुड़की रोड पर पुलिस ने बाइक सवार 03 युवकों को रोका। बाइक की आरसी की जांच करने पर पता चला कि उस पर स्विफ्ट कार का नंबर लिखा हुआ है। बाइक के चेचिस नंबर से छानबीन की गई तो पता चला कि यह बाइक 2015 में बुलंदशहर से चोरी की गई थी।
इसका वास्तविक नंबर कुछ और है। बाइक मालिक का नाम संजीव उपाध्याय है। पुलिस ने लावड़ निवासी नौशाद, इंचोली निवासी वसीम और दौराला निवासी नितिन कश्यप को पकड़ लिया। इस वाहन चोर गिरोह का मुखिया फरार है।
पुलिस इन आरोपितों से पूछताछ करके गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में पता लगाने में जुटी है। गिरोह के नितिन निवासी नारंगपुर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।