अक्सर बाजार से खरीदे गए महंगे रंगीन कपड़े 4-5 वॉश के बाद ही फेड नजर आने लगते हैं। जिसकी वजह से मूड, पैसा और कपड़े सब वेस्ट हो जाते हैं। रंगीन कपड़ों के रंग ज्यादातर उन्हें तेज धूप में सूखाने या कपड़े का रंग कच्चा होने की वजह से खराब होते हैं। अगर आपके पास भी कोई ऐसी काली ड्रेस (Black Dress) है, जिसे आप महंगी होने की वजह से फेंक भी नहीं पा रहे और कलर फेड की वजह से पहन भी नहीं पा रहे तो उसे दोबारा पहले जैसा नया बनाने के लिए फॉलो करें ये कलर टिप्स।
काले कपड़ों (Black Dress) को घर पर डाई करने के लिए-
काले कपड़ों (Black Dress) को घर पर डाई करने के लिए कपड़ों का धुला हुआ होना जरूरी है, ताकि उनमें जमा गंदगी और धूल निकल जाए। इसके बाद एक बड़े बर्तन में 2 कप पानी में आधा कप कॉफी डालकर उसे उबालकर उसकी काली कॉफी बनाएं। अब इस कॉफी को एक बड़े बर्तन में डालकर कपड़ों को इस पानी में एक घंटे के लिए इस तरह डालें कि कपड़े इस पानी में पूरी तरह डूब जाएं। एक घंटे बाद कपड़ों को कॉफी के पानी से निकालकर हल्का निचोड़कर किसी छायादार जगह सुखाएं। अगर आप अपने कपड़े को और गहरा रंग देना चाहते हैं तो इस प्रकिया को दोबारा दोहराएं। जिससे काले कपड़े अधिक गहरे और चमकदार नजर आएंगे।
कलर्ड कपड़ों के लिए सब्जी के छिलकों से बनाएं मनपसंद डाई-
फेड हुए कपड़ों में नई जान डालने के लिए आप फल और सब्जी के छिलकों का भी यूज कर सकते हैं। इस उपाय से आप अपना मनपसंद डाई कलर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप प्याज के छिलकों के अलावा पालक, पुदीना, ब्लूबेरी, स्ट्राबेरी और चकुंदर का यूज कर सकते हैं। कपड़ों को डाई करने के लिए प्याज के छिलकों को पीसकर 4 कप फूड स्क्रैप में 8 कप पानी मिलाकर आधे घंटे तक उबालकर ठंडा करने के लिए रात भर के लिए छोड़ दें।
सिरके का उपाय-
कपड़े को डाई करने से पहले उसे एक बाल्टी पानी में 8 कप गुनगुना पानी और 2 कप सिरका मिलाकर कपड़े को इस मिक्सचर में भिगो दें। ध्यान रखें, कपड़ा जितनी देर इस पानी में भीगेगा, डाई का रंग उतना ही गहरा चढ़ेगा। इसके बाद कपड़े को निचोड़कर सूखने डाल दें।
कपड़े के लिए ऐसे करें डाई तैयार-
एक बड़े बर्तन में इतना पानी गर्म करें जिसमें आपका पूरा कपड़ा आराम से भीग सके। फैब्रिक लेवल पर लिखी मात्रा के हिसाब से पानी में डाई डालें ताकि आपको अपने कपड़े के लिए बिल्कुल सही रंग मिल सके। अब डाई को पानी में अच्छी तरह किसी लकड़ी की मदद से मिलाएं। साथ ही पानी में थोड़ा सा डाई बाथ नमक भी मिला दें। ऐसा करने से कपड़ों का रंग पक्का होने में मदद मिलती है।