Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संपत्ति के लालच में बहा अपनों का खून, भाई ने की भाई की हत्या

murder

murder

मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर को हुई राहुल वर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सगे भाई ने ही संपत्ति के लालच में राहुल की हत्या कराई और शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने मृतक के भाई, दोस्त और एक महिला को गिरफ्तार किया है।

मवाना थाना क्षेत्र के कूड़ी कमालपुर निवासी नरेश के दो बेटे है। जिनमें राहुल वर्मा छोटा और अनुज वर्मा बड़ा बेटा है। राहुल की 25 अक्टूबर की रात को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के भाई राहुल वर्मा, उसके दोस्त लव गुप्ता पुत्र प्रवीण गुप्ता निवासी काबली गेट कस्बा और बबीता पत्नी सत्तु निवासी बी ब्लॉक कस्बा थाना हस्तिनापुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपित अविनाश उर्फ मुल्तान पुत्र चतर सिंह निवासी झुनझुनी थाना बहसूमा फरार है।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आरोपित लव गुप्ता के पास से 4500 रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट कार्ड, पैन कार्ड और पहचान पत्र बरामद हुआ। आरोपित ने पुलिस को बताया कि पैसों के लालच में आकर अनुज के कहने पर मैनें, अविनाश और बबीता ने राहुल की हत्या की है। लव गुप्ता ने पैसों का लालच देकर बबीता से खाना बनवाया और उसमें नशे की गोलियां डालकर उसे खाना खिला दिया। इसके बाद अंगोछे से गला घोटकर राहुल की हत्या कर दी। इसके बाद मुल्तान और लव गुप्ता मृतक राहुल को स्कूटी पर बीच में बैठाकर कूड़ी कमालपुर में उसके खेत में फेंककर फरार हो गए।

संपत्ति के लालच में कराई भाई की हत्या

पुलिस को पूछताछ में अनुज ने बताया कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर में उसकी ननिहाल है। वहां उनकी 26 बीघा जमीन 85 लाख रुपए में बिकी थी। जिसके बाद अनुज ने वो पैसा अपने और मां के ज्वाइंट बैंक अकाउंट में जमा करवाया। उस रुपए से 04 बीघा जमीन राहुल और 06 बीघा जमीन अनुज ने अपने नाम खरीदी थी। इस कारण दोनों भाईयों में विवाद रहने लगा। इसी वजह से अनुज ने लव गुप्ता को 4 लाख रुपये की सुपारी देकर राहुल की हत्या करा दी। लव गुप्ता को ढाई लाख रुपए एडवांस दिए गए और डेढ़ लाख रुपए काम होनेे के बाद देने की बात हुई थी।

Exit mobile version