Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहर में तैरता मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

Dead body

Dead body

उत्तरप्रदेश में ललितपुर के कोतवाली तालबेहट थानाक्षेत्र में बुधवार को नहर में एक बच्चे का शव तैरता मिला।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के ग्राम कडेसराकलाँ में हनुमान मंदिर के नजदीक से निकली नहर में आठ वर्षीय बच्चे का शव तैरात हुआ मिला। वहां से निकलने वाले राहगीरों ने जब देखा तो सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज बर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई।

दारोगा ने किया महिला से दुष्कर्म का प्रयास, एसपी ने कराया मुक़दमा दर्ज

बच्चे की शिनाख्त आनन्द पुत्र स्व. हरदयाल सहरिया निवासी ग्राम दौलता के रूप में हुई। शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बच्चा बीते रोज दोपहर से अपने घर से लापता बताया गया है व परिजनों द्वारा उसकी कोई जानकारी नही मिली। यह भी जानकारी मिली है कि बच्चे के मां-बाप की पहले ही मौत हो गई है व उसके दादा और अन्य परिजन उसका पालन पोषण कर रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।

Exit mobile version