Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नदी के किनारे मिला महिला कोटेदार का शव, जांच में जुटी पुलिस

महिला कोटेदार का शव शुक्रवार को नदी के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आलापुर थाना क्षेत्रान्तर्गत सरफुद्दीनपुर गांव से गुजरी सरयू नदी के किनारे एक महिला का शव मिला। मृतक महिला की पहचान हमजापुर सहिजना गांव निवासी इंद्रेश की पत्नी विमला देवी (45) के रूप में हुई है। पति ने बताया कि रोजाना की तरह पत्नी सुबह टहलने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

थानाध्यक्ष रामलखन पटेल ने बताया कि घटनास्थल की जांच और परिवार से मिली जानकारी से मामला संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version