इटावा में पुलिस अभिरक्षा से भागे हिस्ट्रीशीटर का शव आज रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में मिला ।
मृतक अपराधी के परिजनों ने क्राइम ब्रान्च और पुलिस पर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । कल गुरुवार तड़के सुबह पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था हिस्ट्रीशीटर बदमाश।
मृतक धीरेंद्र तोमर के भाई सोनू तोमर ने बताया कि उसका भाई पिछले दो वर्षों से किराए पर गाड़ी चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था । बीते मंगलवार को वह अपने गांव थाना लवेदी क्षेत्र से अपनी मारुति वैन को किराए पर बुक कर सवारी लेकर मथुरा गया था जिसके बाद बुधवार को उसे पुलिस ने पकड़ लिया था ।
परिजनों से नाराज होकर गए छात्र का शव नदी में उतराता मिला
धीरेन्द्र के खिलाफ इटावा में थाना चैबिया में दो मुकदमे दर्ज है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर बना दिया था बुधवार को रात भर उसके घर न आने पर सुबह होने उसने परिवार के साथ थाना में जाकर पता किया तो पुलिस ने मृतक की पत्नी उसे और उसके पिता को भी पकड़कर थाना में बैठा लिया। बताया कि उसका भाई पुलिस की हिरासत से भाग गया है जिसके बाद पुलिस ने उसकी पिटाई शुरू कर दी ।
आज शुक्रवार देर शाम गांव वालों से उसके भाई का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने सभी परिवारी जनों को छोड़ा है।