चेन्नई। कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार का पार्थिव शरीर सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शनिवार सुबह उनके परिवार को सौंप दिया गया।
तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को मोटे पॉलिथीन कवर से ढककर एक पारदर्शी बॉक्स में रखा गया और उसे एंबुलेंस से उनके टी नगर के नातेसन रोड स्थित निवास ले जाया गया। यहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार की कोरोना से मौत, पीएम, राहुल गांधी ने जताया दुख
श्री वसंत कुमार की कंपनी वसंत एंड कंपनी और वसंत टीवी के कर्मचारी समेत कई लोगों ने उनके निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दिवंगत आत्मा के सम्मान के रूप में उनके घर के आसपास के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। उनके आवास के पास उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के पोस्टर भी लगाए गए हैं।
उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक उनके निवास स्थान पर रखा जाएगा। इसके बाद उसे टीएनसीसी मुख्यालय ‘सत्यमूर्ति भवन’ ले जाया जाएगा, जहां कांग्रेस के नेता और विभिन्न राजनीतिक सदस्य दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देंगे।
पुलवामा : सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान घायल
दिन में करीब दो बजे उनके पार्थिव शरीर को कन्याकुमारी के पास उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
गौरतलब है कि श्री वसंत कुमार पहले वर्तमान सांसद हैं जिनका निधन कोरोना संक्रमण के कारण हुआ है। दस अगस्त को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां लगभग 20 दिन तक जीवन-मरण की जद्दोजहद के बाद उन्होंने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली।