कानपुर। शहर के सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ थाने के पीछे पार्किंग एरिया में शुक्रवार सुबह एक लक्ज़री गाड़ी में युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी और CRPF पुलिस ने गाड़ी खुलवाकर देखा तो युवक मृत अवस्था में मिला। दस्तावेजों से उसकी पहचान सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय के रूप में हुई।
पत्नी ने लगाया शराबखोरी और मारपीट का आरोप
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी राशि उपाध्याय मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनके पति हैवी ड्रिंकर थे और अक्सर उनसे मारपीट करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि शादी 27 नवंबर 2023 को हुई थी और निर्मल पिथौरागढ़ के रहने वाले थे।
पत्नी ने आरोप लगाया कि पति मेडिकल लीव पर 12 दिन पहले कानपुर आए थे और गुरुवार रात उनके साथ चलने की ज़िद पर विवाद हुआ। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। शुक्रवार सुबह बिना बताए ही वह किरायेदार संजय चौहान के साथ गाड़ी से स्टेशन चले गए। इसके बाद ही पुलिस से उन्हें हादसे की जानकारी मिली।
जीआरपी सीओ दुष्यंत सिंह ने बताया कि सुबह से गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी। संदेह होने पर जांच की गई तो अंदर मृत अवस्था में इंस्पेक्टर उपाध्याय मिले। मृतक के पास से शराब की बदबू आ रही थी।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएंगे।