Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे ट्रैक पर मिला डिप्टी स्पीकर का शव, सदन में कुछ दिन पहले हुई थी धक्का-मुक्की

Deputy Speaker S.L. Dharmagowda

डिप्टी स्पीकर का शव बरामद

कर्नाटक के चिकमंगलूर में राज्य की विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव मिला है। यहां कदूर के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस को उनका शव बरामद हुआ है, साथ ही एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अभी तक सुसाइड की पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के मुताबिक, JDS नेता एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव बीती रात करीब दो बजे बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पार्टी की ओर से उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया गया और जांच की बात कही गई है।

शिवराज बोले- वह मौका आएगा जब प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाएंगे

इस घटना को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने दुख व्यक्त किया है। देवगौड़ा ने कहा कि ये दुख और हैरान करने वाली बात है कि डिप्टी चेयरमैन ने सुसाइड कर लिया है। वह एक शानदार इंसान थे, उनकी मौत राज्य के लिए बड़ा नुकसान है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में एस.एल. धर्मेगौड़ा काफी सुर्खियों में भी आए थे। जब सदन में विधान परिषद के सेशन के दौरान उन्हें स्पीकर की कुर्सी से हटा दिया गया था। कांग्रेस के सदस्यों ने जबरन उन्हें स्पीकर की कुर्सी से हटाया था।

Exit mobile version