Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे ट्रैक पर मिली दारोगा की सिर कटी लाश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Inspector

The body of the inspector was found near the railway track

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक किनारे दारोगा (Inspector) 36 वर्षीय ध्यान सिंह यादव की सिर कटी लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि यहां कैसे पहुंचे, क्या हुआ था? उसकी जांच की जा रही है।

जांच में सामने आया कि घर से दारोगा (Inspector) पत्नी को शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे। उसके बाद से घर नहीं लौटे थे। बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा का जालौन ट्रांसफर हो गया था। गुरुवार को रवानगी थी। मोबाइल के आधार पर हत्या, हादसा व सुसाइड जैसे तमाम एंगल पर पुलिस जांच कर रही हैं।

पुलिस मुख्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से ही पुलिस को मिली महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक एसआई का नाम ध्यान सिंह यादव है। वह 36 वर्ष के थे । उनकी पत्नी भी सिपाही पद पर पुलिस मुख्यालय में ही तैनात हैं। दोनों लखनऊ में किराये के मकान में रह रहे थे। जैसे ही सिपाही पत्नी को दारोगा (Inspector) पति की मौत की खबर मिली उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। एसआई ध्यान सिंह यादव का जालौन जिले में ट्रांसफर हो गया था।

आतिशी से लेकर उमर अब्दुल्ला तक, महाकुंभ में विपक्षी राज्यों के सीएम को मिलेगा न्योता

प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि एसआई की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक एसआई ध्यान सिंह यादव का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया। जिसके बाद देर रात परिजनों ने शव की पहचान की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version