उत्तर प्रदेश में जालौन के कदौरा क्षेत्र में मौरंग खदान में कार्यरत लापता सुरक्षाकर्मी का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में बेतवा नदी में उतराता पाया गया।
परिजनो का आरोप है कि सुरक्षाकर्मी की हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंका गया है। हमीरपुर जिले से सटे बड़ागांव में मिले शव के लिये जालौन और हमीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने विरोध जताते हुये पांच घंटे तक शव को ले जाने नहीं दिया। परिजनों ने पुलिस पर खदान माफियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। शव पर चोट के निशान साफ दिखायी दे रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि कस्बा के मुहल्ला पुरुवा निवासी विजय बहादुर सिंह उर्फ गुड्डन सिंह हमीरपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र के ग्राम भेड़ी खरका की खदान में पट्टा संख्या 23/23 में सुरक्षा कर्मी के तौर पर तैनात है। पिछली 11 दिसम्बर को शाम लगभग आठ बजे मृतक के फोन पर सूचना आई कि खदान में गाड़ी भरने को लेकर विवाद हो गया है और गुड्डन अपनी लाइसेंसी बंदूक ले कर खदान चला गया। रात 11 बजे मृतक की पत्नी सोनी ने पति के मोबाइल में फोन किया तो वो स्विच ऑफ था।
गृहकलह से क्षुब्ध दुकानदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
परिजनो का कहना है कि उसने खदान संचालक से पता किया तो उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया जिस पर वो खदान गई और अन्य लोगो से जानकारी की तो मालूम चला कि खदान में काफी विवाद हो गया था और दूसरी खदान संचालक ने उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए खदान में जेसीबी से गड्डा खोद कर दफन करने की बात कही है, तभी से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे लेकिन काफी तलाश के बाद भी उसका पता नही चला।
मंगलवार को बड़ागांव के कुछ चरवाह अपने मवेशी को नदी के किनारे ले कर गए तो वहाँ एक युवक का शव तैरता दिखाई दिया जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना पर मौके पर कदौरा पुलिस सहित हमीरपुर जनपद की कई थानों की पुलिस राठ सीओ मौके पर पहुचे और शव को पंचनामा भरने का प्रयास किया तो परिजनों ने विरोध करते हुए जलालपुर पुलिस को अपराधियो से मिली भगत का आरोप लगाते हुए शव को उठाने नही दिया।
प्रमोशन पार्टी में दोस्त की रशियन पत्नी से रेप करने वाला फरार कर्नल गिरफ्तार
परिजनों का आरोप था कि जलालपुर एसओ अपराधियो से मिल कर उसकी हत्या करने के बाद शव को जालौन सीमा में फेंक दिया है।