Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार में मिला युवक का शव, वीडियो में कहा- मेरी बॉडी किसी को…..

body found

कार में मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के मथुरा के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर शनिवार दोपहर बाद वैगनआर कार में 25 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक के मोबाइल में एक वीडियो मिला, जिसमें उसने कहा था कि मैं दुनिया में लावारिस हूं, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं।

मथुरा जनपद के आगरा दिल्ली राजमार्ग पर शनिवार दोपहर बाद वैगनआर कार में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कार में 25 वर्षीय युवक ने पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की तलाशी ली गई तो युवक की शिनाख्त अहमदाबाद निवासी राहुल बी शर्मा के रूप में हुई।

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत

मृतक ने सुसाइड से पहले अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था, जिसमें कहा था कि मैं लावारिस हूं इसलिए सुसाइड कर रहा हूं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मृतक युवक ने अपने मोबाइल से सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया था। जिसमें कहा था कि मैं राहुल बोल रहा हूं। मैं लावारिस हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। अहमदाबाद से यहां आकर गोवर्धन परिक्रमा देने जा रहा था लेकिन मन नहीं माना। पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर रहा हूं।

गोरखपुर प्राणि उद्यान से बढ़ेगा पर्यटन, छात्रों का भी होगा ज्ञानवर्धन : योगी

मैं किसी को दोषी नहीं मानता। मैंने कभी कोई जुर्म नहीं किया, ना ही मैं हिस्ट्रीशीटर हूं। मेरे मरने के बाद मेरी बॉडी का कोई क्लेम करे तो मत देना। अज्ञात में अंतिम संस्कार करा देना। पुलिस से विनती करना चाहता हूं।

Exit mobile version