Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केटीएस तुलसी की मां द्वारा लिखी पुस्तक ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी’ PM मोदी को भेंट

The Ramayana of Shri Guru Gobind Singh Ji'

The Ramayana of Shri Guru Gobind Singh Ji'

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को प्रसिद्ध वकील केटीएस तुलसी की मां स्वर्गीय बलजीत कौर तुलसी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी’ की पहली प्रति भेंट की गई। इस पुस्तक का प्रकाशन आईजीएनसीए ने किया है।

कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने अपनी बेटी जपना तुलसी और पोती मुक्ति तुलसी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह किताब भेंट की। इस मौके पर भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना और भाजपा सांसद सोनल मानसिंह भी मौजूद थीं।

गर्भवती महिलाओं को टीका जरूरी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘स्वर्गीय बलजीत कौर तुलसी द्वारा लिखित ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंह जी’ की पहली प्रति मुझे प्राप्त हुई। बलजीत कौर तुलसी जी प्रसिद्ध वकील केटीएस तुलसी की मां हैं।’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात से संबंधित कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

तुलसी ने सुनाए गुरबाणी शबद

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान केटीएस तुलसी ने सिख धर्म के आदर्श सिद्धांतों के बारे में बात की और साथ ही गुरबाणी शबद सुनाए। उन्होंने कहा, ‘मन को छूने वाले थे उनके भाव।’ प्रधानमंत्री ने केटीएस तुलसी द्वारा गाए गए गुरबाणी का एक ऑडियो भी साझा किया।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्भाण के लिए हुए भूमि पूजन करने के बाद आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि गुरु गोविंद सिंह जी ने तो खुद ‘गोविंद रामायण’ लिखी है। उस समय इस वक्तव्य को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना की गई थी और दावा किया गया था कि गुरु गोविंद सिंह जी ने ऐसी कोई रचना नहीं की थी।

Exit mobile version