काबुल। अफगानिस्तान में एक लड़की ने अपने माता-पिता की हत्या करने वाले दो तालिबानी आतंकियों को मार डाला। यह घटना अफगानिस्तान के गाैर प्रांत के गरीवे गांव में हुई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक लड़की ने अपने घर में रखी एके 47 राइफल से दो आतंकियों को मार गिराया और कई अन्य को घायल कर दिया।
लड़की के पिता स्थानीय सरकार के समर्थक थे और गांव के मुखिया थे। सरकार के समर्थक होने की वजह से लड़की के पिता को आतंकी धमकियां देते थे।
तेजस्वी यादव बोले- लाशों की ढेर पर हम बिहार में चुनाव नहीं होने देंगे
उधर, सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की की तारीफ कर रहे हैं कि इसने पिता की हत्या का बदला आतंकियों को मार कर लिया। लड़की का नाम है कमर गुल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जुलाई को रात 1 बजे कुछ तालिबान आंतकवादी गुल के घर घुस गए थे। स्थानीय पुलिस का कहना है कि आतंकवादी कमर गुल के पिता को घर के बाहर घसीटकर ले गए। आतंकवादियों को ऐसा करते देख कमर गुल की मां ने भी इस बात का विरोध किया तो तालिबानी आंतकवादियों ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी।