Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारात आने से पहले दुल्हन की मौत, दूल्हा हुआ बेहोश, जानें पूरा मामला

bride

bride

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में रविवार को नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में बारात लेकर जाने की तैयारियों के बीच दुल्हन की मौत की खबर सुनकर दुल्हा भी बेहोश हो गया और जहां खुशी मनाई जा रही थी वहां चंद पलों में मातम पसर गया।

सूत्रों के अनुसार मामला खड्डा क्षेत्र के धनौजी आबादकारी गांव का है। धनौजी निवासी उदयभान के बड़े पुत्र ओमप्रकाश कुशवाहा की शादी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कठनईया खुचा टोला निवासी श्रीनारायन की पुत्री माया से 29 नवम्बर यानी आज रविवार को तय थी।

उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को धूमधाम के साथ माया के घरवालों ने तिलक भी चढ़ा दिया था और उसकी दिन माया भाई के साथ बाइक से शादी का कुछ सामान खरीदने पकड़ियार बाजार की जा रही थी। उसी दौरान ब्रेकर पार करते समय माया बाइक से गिरने के कारण घायल हो गई थी। परिवारीजनों ने निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया और ठीक होने के बाद वह घर आ गई थी।

फरार चल रहे इनामी बदमाश को हरदोई पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि शनिवार रात दूल्हा और दुल्हन की हल्दी की रस्म भी निभाई गई। इसके बाद शादी में शामिल होने आए मेहमान खाना खाकर सो गये। रविवार भोर करीब चार बजे अचानक माया की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। घर में कोहराम मच गया। उधर,धनौजी में दूल्हे ओमप्रकाश का परिवार शाम को दुल्हन के यहां बारात ले जाने की तैयारी में जुटा था।

दुल्हन को लाने के लिए दुल्हे के वाहन भी सजाया जा चुका था। लेकिन ससुराल से दुल्हन की मौत की खबर मिलते ही दूल्हा अचेत होकर गया । दुल्हन की विदाई के बजाए अब उसके अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुल्हे के घर वाले वहां रवाना हुए हैं। इस घटना के बाद दोनों घरों में मातम पसरा है।

Exit mobile version