Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आणंद में बुलेट ट्रेन के लिए बन रहा पुल ढहा, 4 मजदूर दबे

The bridge being built for the bullet train collapsed

The bridge being built for the bullet train collapsed

सूरत। गुजरात के आणंद में मंगलवार को बुलेट ट्रेन (Bullet Train) के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का एक पुल गिर (Bridge Collapsed) गया है। जानकारी के अनुसार, वासद के पास यह हादसा हुआ। इसमें 4 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हादसे की खबर मिलते ही आणंद पुलिस, फायर ब्रिगेड समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

आणंद के एसपी गौरव जासानी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वासद गांव के पास बुलेट ट्रेन (Bullet Train)प्रोजेक्ट के काम के दौरान यह हादसा (Bridge Collapsed) हुआ है। इसमें 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है 1-2 लोगों के दबे होने की आशंका है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई डेड बॉडी नहीं मिली है। मलबे को हटाया जा रहा है।

बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन (Bullet Train)चलाने को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) दिन-रात जुटा हुआ है। इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के निर्माण में अहम प्रगति हुई है। गुजरात के वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच पड़ने वाली सभी नौ नदियों पर पुलों का निर्माण कर लिया गया है।

हाल ही में नवसारी जिले में खारेरा नदी पर 120 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ। इसके साथ ही गुजरात में कुल बनाए जाने वाले 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण हो चुका है।

Exit mobile version