दुनिया के सामने तालिबान अपनी नई छवि पेश करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अफगानिस्तान की सड़कों पर तालिबान की असली सच्चाई सामने आ रही है। एक वीडियो सामने आया है जो अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट का है, इसमें तालिबानी लड़ाकों द्वारा खुलेआम गोलियां बरसाई जा रही हैं। वीडियो में बच्चे, महिलाएं रोते-बिलखते अपनी जान बचाते हुए दिख रहे हैं।
ये वीडियो काबुल एयरपोर्ट का है, जहां पर बड़ी संख्या में लोग विमान में जाने के लिए आए हुए हैं। हजारों की संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट पर जुटे हैं, लेकिन एयरपोर्ट अभी पूरी तरह से अमेरिकी और नाटो फोर्स ने अपने कंट्रोल में किया हुआ है। जब एयरपोर्ट पर अफगानी नागरिकों की भीड़ बेकाबू होने लगी तो एयरपोर्ट के बाहरी इलाके से तालिबानी लड़ाकों द्वारा गोलियां बरसाई जाने लगी। इसी के बाद यहां पर भगदड़ मचने लगी और लोग इधर-उधर जान बचाते हुए भागते देखे गए।
गौरतलब है कि काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद अमेरिकी, नाटो फोर्स सबसे पहले अपने नागरिकों और मित्र देशों के नागरिकों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। लोकल अफगानी नागरिकों को काफी कम संख्या में विमान में जगह दी जा रही है।
Hyundai के शोरूम और KIA के सर्विस सेंटर में लगी आग, करोड़ो का सामान खाक
काबुल एयरपोर्ट पर पहले भी ऐसी हिंसा हो चुकी है। 15 अगस्त को जब तालिबान ने देश पर कब्जा किया, उसके बाद बड़ी संख्या में काबुल एयरपोर्ट पर लोग जुटे थे। यहां बाद में हुई गोलीबारी और भगदड़ के कारण करीब 40 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
तालिबान की बर्बरता का ये पहला नज़ारा नहीं है, बुधवार को अफगानिस्तान के जलालाबाद में भी तालिबान द्वारा खुलेआम फायरिंग की गई थी। यहां पर कुछ लोगों ने तालिबानी झंडे का विरोध किया था, जिसके बाद सड़कों पर प्रदर्शन हुआ और फिर तालिबानी लड़ाकों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी।