संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम भरवल परबता में दबंगों द्वारा सोमवार सुबह एक मजदूर की लाठी-डण्डे और फावड़े से हमला करके हत्या (Murder) कर दी गई। मजदूर का कसूर सिर्फ इतना था कि वह दबंगों के खेत में पहले धान की रोपाई करने में असमर्थता जाहिर कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने यहाँ बताया कि मृतक के परिजनों ने धनघटा पुलिस को सूचना दी है जिसके अनुसार ग्राम भरवल परबता निवासी वकील शर्मा अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ खेतों में धान की रोपाई का ठेका लेता था।
गांव के ही एक दबंग परिवार ने वकील शर्मा से अपने खेत में धान की रोपाई करने को कहा। वकील शर्मा ने उक्त दबंग परिवार से यह कहकर धान की रोपाई करने में असमर्थता जाहिर की कि गांव के ही कुछ अन्य लोगों ने पहले ही धान की रोपाई का ठेका दिया है। उनकी रोपाई हो जाने के बाद आपके खेत में भी रोपाई करवा दूंगा।
यह बात दबंग परिवार को नागवार गुजरी और उन लोगों द्वारा वकील शर्मा पर लाठी-डंडे व फावड़े से प्रहार कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।