लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस की खराब कार्यशैली की वजह से पीडि़तों को न्याय नही मिल पा रहा है। डेढ माह पहले डेबरिया गांव में चना चबेना भूनकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले गरीब के फूस के बगंले में कुछ लोगो ने आग लगाकर जला दिया था।
पीडि़त का आरोप है डेढ माह पहले पुलिस से लिखित शिकायत की तो आरोपियों के विरूद्घ कार्यवाही की बजाय उसे ही चलता कर दिया। पीडि़त ने मगंलवार को क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी।
सांसद ने एसीपी मोहनलालगंज को गरीबा का बगंला जलाने वालो के विरूद्घ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये है। हालाकिं सासंद के निर्देश के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया है।
मोहनलालगंज के डेबरिया निवासी हनोमन ने मगंलवार को सांसद कौशल किशोर से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसने गांव में फूस का बगंला रखकर उसके नीचे चना चबेना भूनकर उससे मिलने वाले पैसो से अपना परिवार चलता था। 12जनवरी को गांव के ही उससे रंजिश रखने वाले प्रेम यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बगंले में आग लगाकर जला दिया। जिसकी लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से करने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही हुयी है।
बुजुर्गों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, तीन साथी हुए फरार
सासंद कौशल किशोर ने पीडि़त की शिकायत को ग भीरता से लेते हुये एसीपी मोहनलालगंज को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने के लिये पत्र लिखा है,हालाकि सांसद कौशल किशोर के पत्र लिखने के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपियों के विरूद्घ मुकदमा नही दर्ज किया है।