Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीसीएम से टकराकर खाई में गिरी बस, छह की मौत, 22 घायल

Bu fell

bus fell into the ditch

फिरोजाबाद। जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 21 लोग घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह 4.30 बजे हुआ है।

बताया जा रहा है कि बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी।  थाना नगला खंगर क्षेत्र में बुधवार तड़के एक्सप्रेसवे पर 61 माइलस्टोन के समीप डीसीएम से बस की टक्कर (Collision) हो गई, जिसके बाद बस नीचे जा गिरी (Bus Fell) । हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 22 यात्री घायल हो गए। घायलों को सैफई रेफर किया गया है। मृतकों में 14 महीने का बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं।

बस में कुल 45 यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची थाना नगला खंगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इन लोगों की हुई मौत

>> रीना उम्र 22 वर्ष पत्नी सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर।

>> अयांश उम्र 15 माह पुत्र सुनील

>> सन्तलाला उम्र 67 वर्ष निवासी पन्नोई जिला कौशाम्बी ।

>> अन्य तीन व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

ये लोग हुए घायल

>> बबलू पुत्र बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।

>> बालक पुत्र श्रीपाल निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।

>> संतोष पुत्र श्री पाल निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।

>> रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।

>> संतोष पुत्र नन्हे निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।

>> सुरजीत पुत्र रामचरण निवासी राजापुर कर्वी, जिला चित्रकूट ।

>> ज्योति पत्नी अजयपाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर ।

>> अजय पुत्र मोहन लाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर ।

>> रेश्मा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।

>> कुमारी रोशनी पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।

>> चंदा देवी पत्नी रामचरण निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।

>> रामशरण पुत्र राजाराम निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।

>> सुनील पुत्र गंगादीन निवासी कोसंबी थाना असोथर, जिला फतेहपुर ।

>> कुमारी अनन्या पुत्री सुनील निवासी उपरोक्त ।

>> रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबा थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली ।

>> नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई, जिला रायबरेली ।

>> सोनू पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव ।

>> राकेश पुत्र परमेश्वर निवासी उपरोक्त ।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की 10 ट्रेने रद्द, देखें लिस्ट

>> राहुल पुत्र सूरज लाल निवासी उपरोक्त ।

>> किरण पत्नी पंकज निवासी उपरोक्त ।

>> गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव ।

>> दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव ।

Exit mobile version