बांदा। जिले में शनिवार देर शाम एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर (Bus Overturned) गई। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
हादसा अतर्रा थाना क्षेत्र के ओरन रोड पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में करीब 50 से ज्यादा सवारियां बैठी थीं। ये बस अतर्रा से ओरन जा रही थी। सवारियों का कहना है कि ड्राइवर ने बस चलाने से पहले जमकर शराब पी थी।
सवारियों ने चालक को शराब पीने से रोका भी था, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद रास्ते में बस अनियंत्रित होकर पलट (Bus Overturned) गई, जिसमें सवारियां घायल हो गईं। वहीं, पुलिस का कहना है कि करीब 12 लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
कोर्ट के बाहर हमलावरों ने बरसाई गोलियां, दो की मौत, सात जख्मी
इस घटना के बारे में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शाम के समय बस अतर्रा से ओरन जा रही थी, उसी दौरान असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे।