Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

4 साल के बेटे की हत्या कर पति-पत्नी ने की आत्महत्या, कारोबारी ने छोड़ा 36 पेज का सुसाइड नोट

Suicide

suicide

शाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र में कर्ज और आर्थिक तंगी में से परेशान एक व्यापारी ने बुधवार को अपने चार वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या करने के बाद पत्नी के साथ अलग अलग कमरे में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या (Suicide) कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को 33 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि रोजा क्षेत्र के दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी निवासी सचिन ग्रोवर (35) अपनी पत्नी शिवांगी (30) और बेटे फतेह (4) के साथ अपने घर में रह रहा था। सचिन ने कर्ज से परेशान होकर पहले बच्चे की हत्या की और बाद में पत्नी के साथ अलग अलग कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस को मौके से 33 पन्नो का सुसाइड नोट मिला है।

मृतक सचिन की सांस संध्या मिश्रा ने पुलिस को बताया कि सचिन ने हैंडलूम के कारोबार के लिए उनके नाम से जिला उद्योग केंद्र से 50 लाख रुपए का लोन लिया था। जिस पर भारी सब्सिडी आनी थी।

जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी इस मामले में उससे 50 प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसलिए परेशान हाल परिवार ने सबसे पहले अपने चार साल के बेटे फतेह को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

द्विवेदी ने बताया कि बुधवार सुबह परिवार के लोगों ने दोनों के शव फांसी पर लटके देखे जबकि बच्चा बेड पर मृत पड़ा हुआ था जिसके मुख से झाग निकल रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version