Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गला दबाकर की गई थी कारोबारी की हत्या, मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस

Factory owner murder

Factory owner murder

लखनऊ। फैक्ट्री से घर जाने के दौरान शनिवार की रात लापता कारोबारी की गला कसने से मौत हुई। उसके पीठ और अन्य हिस्सों में खरोंच के निशान मिले। डॉक्टरों का कहना है कि उसके गले को कसा गया है। फिर, उसे आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ से लटकाया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस को भी मृतक अविनाश की हत्या कर पेड़ से लटकाए जाने का पूरी तरह यकीन हो गया है। जिसके बाद अब पुलिस हत्यारों को पता लगाने के लिए सक्रिय हो गई है। इसके लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सरोजनीनगर से बंथरा तक कानपुर रोड किनारे और मृतक की कंपनी से कानपुर रोड तक बीच में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

इस मामले में पुलिस मृतक के दोनों मोबाइलों की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। साथ ही घटना से पहले उसके मोबाइल पर जिन जिन मोबाइल नंबरों से बात हुई, उन्हें भी सर्विलांस के सहारे पता लगा रही है। मृतक अविनाश से घटना के पहले बात करने वाले नंबरों को ट्रेस कर उनका लोकेशन भी पता लगाया जा रहा है। साथ ही पुलिस मृतक के पार्टनरों और नज़दीकियों के बारे में भी गुपचुप तरीके से जानकारी हासिल कर रही है। इसके अलावा पुलिस मृतक के कुछ नजदीकियों से भी इस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिर तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। बताते चलें कि पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना सेक्टर- 4 में रहकर सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र में नमकीन फैक्ट्री चलाने वाले अविनाश सिंह का रविवार सुबह सरोजनीनगर में कानपुर रोड से करीब 500 मीटर दूर दरोगा खेड़ा के पास पिनवट तरफ जाने वाली नहर किनारे स्थित जंगल में शीशम के पेड़ से मफलर के सहारे संदिग्ध हालत में लटका शव मिला था।

इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। साथ ही घटनास्थल पर मिले परिस्थिति जन्य साक्ष्य भी हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। हालाकि पुलिस इस मामले में अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। उधर इस घटना को लेकर स्मॉल इंडस्ट्री मैन्युफै्रक्चर एसोसिएशन ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दे रखा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर अविनाश के हत्यारों को 72 घंटे के अंदर पकड़कर घटना का खुलासा नहीं किया गया, तो एसोसिएशन बड़ा आंदोलन करेगा।

कॉल डिटेल पर थमी तफ्तीश

कारोबारी के शव का देर रात में पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मामले को सुसाइड बताया था लेकिन जब  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अविनाश की गला कसने से मौत की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस अधिकारियों ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि अविनाश के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। फैक्ट्री से निकलने से पहले और बाद तक उसने किन लोगों से बातचीत की।

शव की सुई घूमी परिचित पर

पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्यारे अविनाश के परिचित हैं। कार में मिले गिलास और पानी की बोतल से यह प्रतीत होता है कि अविनाश ने किसी के साथ कार में बैठा था। इसके बाद कोई विवाद हुआ। फिर, उसकी हत्या कर दी गई और शव को पेड़ पर लटकाया गया। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसकी हत्या का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version