मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नरही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के समय दंगे होते थे। भाजपा के समय दंगल होते हैं। अनुराग ठाकुर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मंगलवार को नरही में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी फुटबाल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
खेल के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को खेल को सुविधा चाहिए जो हमारी सरकार दे रही है। जहां खिलाड़ी की बात आती है तो मैं पूरी दुनिया को भूल जाता हूं। हम खेलों के लिए समर्पित हैं। देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी यूपी में बनने जा रही है। मोदी सरकार खेल के हर क्षेत्र को विकसित कर रही है। हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे अधिक मेडल मोदी राज में आए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश में थे, आज यूपी में हैं। जनता कह रही है कि ”नहीं चाहिए दंगे की सरकार, हमें चाहिए दमदार सरकार। इस दमदारी का ही नतीजा है कि चाहे अतीक हों या कोई और योगी जी ने गुंडों पर बुलडोजर चलाया। यूपी 1991 से आता हूं। पहले क्या हालत थी। आज हर घर शौचालय, नल और बिजली है। यूपी के पंद्रह करोड़ लोगों को दुगुना राशन योगी सरकार ने दिया है।
हरी झंडी दिखाकर पीएम ने मेट्रो को किया रवाना, बोले -कानपुर में सबको दुलार मिला
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क हो या एक्सप्रेस वे, हर तरफ काम हो रहा है। भाजपा को समर्थन की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी को अगले पांच सालों में यूपी नम्बर वन हम बना देंगे। अगले पांच साल में यूपी खेलों के मामले में भी नम्बर वन होगा। नरही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की। 12 जनवरी से पहले इसके लिए पैसा भी मंजूर कर दिया जाएगा। कथारिया में भी मिनी स्टेडियम की घोषणा की।
नरेन्द्र मोदी साक्षात भगवान का रूप : उपेन्द्र तिवारी
नरही में यूपी सरकार के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अनुराग ठाकुर का स्वागत करते हुए कहा कि आप देश के सभी नौजवानों के दिल की धड़कन हैं। अपनी पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद फेफना विधानसभा विकास के मानचित्र पर ऊपर आया है। जो काम 66 सालों में नहीं हुआ, सात वर्षों में मोदी जी ने किया है। उपेन्द्र तिवारी ने नरेन्द्र मोदी साक्षात भगवान के रूप हैं जो नरेन्द्र के रूप में इस धरती पर आए हैं।
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि बलिया ऋषि और कृषि की धरती है। कहा कि किसानों के लिए जितना काम मोदी ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया। आज प्रदेश एक ऋषि ही चला रहे हैं। इसलिए किसानों का समर्थन ऋषि यानी योगी आदित्यनाथ को 2022 में भी मिलेगा। फाइनल मैच पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ जालंधर के बीच खेला गया। इस अवसर पर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, विनोद शंकर दूबे, टुनटुन उपाध्याय, भरत राय, मोतीचंद गुप्ता, अंजनी राय, मदन राजभर आदि थे। संचालन नीरज राय ने किया।