Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंबाजी के दर्शन को जा रहे है श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, सात की मौत

car crushed

car crushed

अवल्ली/अहमदाबाद। अवल्ली के कृष्णापुर के पास भद्रवी पूनम के अवसर पर मां अंबा के दर्शन करने पैदल जा रहे तीर्थयात्रियों को एक कार ने रौंद (Car crushed) दिया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। नौ श्रद्धालुओं की हालत नाजकु है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक कार की नंबर प्लेट पर लिखे MH 03 CK 0178 नंबर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार सुबह मालपुर के कुष्णापुर के पास हुआ। महाराष्ट्र से गुजर रही कार ने श्रद्धालुओं को रौंद (Car crushed) दिया। मृतकों में छ्ह श्रद्धालुओं के अलावा एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए मालपुर सीएससी सेंटर पहुंचाया गया है। सभी लोग पंचमहल कलोल के अलाली गांव से आ रहे थे।

Whatsapp ने 23 लाख भारतीय अकाउंट्स को किया बैन, ये है वजह

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट संदेश में हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को चार लाख-चार लाख रुपये और घायलों पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Exit mobile version