हमीरपुर। गश्त पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार कान्सटेबिल (Constable) पर दबंग ने जानलेवा हमला करते हुए कार चढ़ा दी। जिससे सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से थाने में हड़कम्प मच गया है।
पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर सिपाही को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार को घटना की तहरीर पर दबंग के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के हरौलीपुर गांव में दबंग ने गश्त पर जा रहे पुलिस चौकी के कान्सटेबिल शिवांग को कार सवार दबंग ने मारने का प्रयास किया। मोटरसाइकिल सवार कान्सटेबिल पर दबंग ने कार चढ़ा दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं मोटरसाइकिल भी चकनाचूर हो गई।
घटना की जानकारी होते ही थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आनन-फानन घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कान्सटेबिल की तहरीर पर कुरारा थाने में इको कार चालक हरौलीपुर गांव निवासी शिवदत्त शुक्ला पुत्र साहब लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कान्सटेबिल की इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है।