लखनऊ। चौक कोतवाली के पिछले हिस्से के पास निकले हाई-टेंशन लाइन पर बुधवार दोपहर एक बंदर कूद पड़ा। इसस हुए शॉर्ट सर्किट से नीचे खड़ी गाडिय़ों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से विभिन्न मुकदमों से संबंधित करीब आधा दर्जन गाडिय़ां जल गईं।
चौक कोतवाली परिसर में पीछे की ओर मुकदमें से स बंधित गाडिय़ां खड़ी हैं और कुछ कबाड़ भी पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस बीच ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन पर एक बंदर कूदा जिससे निकली चिंगारी गाडिय़ों पर पड़ी और आग लग गई। देखते-देखते धुंआ और आग की लपटें निकलने लगीं।
लोगों के शोर मचाने पर कोतवाली के पुलिस कर्मी दौड़े और उन्होंने आनन-फानन पानी डालना शुरू किया और दमकल को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से कोतवाली में खड़ी माल मुकदमाती से संबंधित करीब आधा दर्जन गाडिय़ों की गद्दी व कबाड़ का सामन जल गया।
डेढ़ साल से फरार चल रहा इनामी अपराधी गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध शराब हुई थी बरामद
आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि ऊपर से गुजरी बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से कुछ कबाड़ जला था। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।