लखनऊ। राजधानी में एक बार फिर अराजक तत्वों ने माहौल बिगाडऩे की कोशिश की है। इटौंजा थाना क्षेत्र के चतुराबाग गांव में देर रात कुछ अराजक तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ तोड़। मंगलवार सुबह जब लोगों प्रतिमा खंडित देखी तो आक्रोशित हो उठे। लोगों खंडित अंबेडकर मूर्ति के बाद एकत्र होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें:- स्टंटबाजी का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या, कमरे में कैद हुई वारदात
ग्रामीण सरकार और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी लोगों का आक्रोश बढ़ता गया। आक्रोशित लोगों के तेवर देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी।
ये भी पढ़ें:- अमित हत्याकाण्ड़ का खुलासा: व्हाइटनर का नशा न मिलने पर की हत्या
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके की नजाकत को देखते हुए आनन-फानन में अंबेडकर प्रतिमा की मरम्मत करवाने जुट गए हैं। इसके बाद किसी तरह लोगों के गुस्से पर काबू पाया गया । स्थानीय पुलिस का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने की माहौल बिगाडऩे की कोशिश की है। उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।