Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चार हाथ और चार पैर के साथ पैदा हुआ बच्चा, लोग बोले- भगवान का अवतार

पटना। बिहार के कटिहार में  4 हाथ और 4 पैर वाले बच्‍चे का जन्‍म हुआ है।  जैसे ही इस बच्‍चे के बारे में आसपास के इलाके में खबर फैली। अस्‍पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोग भी इस बच्‍चे की एक झलक देखना चाहते थे। सोशल मीडिया पर अब इस बच्‍चे की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं।

बिहार के कटिहार में मौजूद सदर अस्‍पताल में इस बच्‍चे का जन्‍म हुआ है। जब इस अनूठे बच्‍चे की खबर आसपास के लोगों को मिली तो वे भी उसे देखने के लिए पहुंच गए।  कुछ लोग इस कुदरत का करिश्‍मा कह रहे हैं तो कुछ लोग बोले ये भगवान का अवतार है। वहीं डॉक्‍टर ने कहा कि बच्‍चा फिजिकली हैंडीकैप है और असामान्‍य है। डॉक्टर ने यह भी कहा कि इसे अनोखा बच्चा नहीं कहना चाहिए।

पश्चिम बंगाल निवासी बच्चे के पिता ने कहा जन्‍म से पहले बच्‍चे की जांच कराई गई थी। अल्ट्रासाउंड भी करवाया था लेकिन जांच रिपोर्ट में डॉक्‍टरों ने यही बताया था कि बच्‍चा सही है। हालांकि, जन्‍म के बाद बच्‍चा चर्चा का केंद्र बन गया है।

लगातार बढ़ रही योगी आदित्यनाथ के फॉलोवर्स की संख्या, ट्विटर पर बाकी नेताओं से कहीं आगे

वहीं बच्‍चे का परिवार चाहता है कि उनका बच्‍चा नॉर्मल जिंदगी जिए, इसके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। लेकिन परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है जिसकी वजह से समस्या आ सकती है।

Exit mobile version