Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कान्हा की नगरी हुई कोरोना मुक्त, 10 दिनों से नहीं मिला कोई मरीज

XE variant of Corona

XE variant of Corona

कोरोना का कहर लंबे समय से जारी है जिसने कई लोगों की जान ली हैं। श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा ने भी इसका कहर झेला हैं। जिले में पहली बार 6 अप्रैल 2020 को एक साथ दो संक्रमित मरीज मिले थे। इन 17 महीनों में कुल 22882 लोग संक्रमित मिले।

इनमें 400 मरीजों की मौत हो गई। लेकिन अब यहां से सुखद खबर सामने आ रही हैं जिसके अनुसार बीते 10 दिनों से जिले में कोई नया संक्रमित नहीं आया हैं और 17 महीने बाद यह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया हैं।

कोविड प्रभारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि मथुरा जनपद में 28 अगस्त से ना तो कोई नया केस मिला है। और ना ही कोई संक्रमित आइसोलेशन में है। न ही अब कोई सक्रिय मरीज है।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने CM योगी आदित्यनाथ से की भेंट, आगामी चुनाव को लेकर हुई चर्चा

इसके बाद सोमवार को मथुरा जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। कोविड प्रभारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने लोगों से अपील की है कि मथुरा कोरोना मुक्त हो गया है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। लोग सावधानी बरतें।

नियमों का पालन करें। जिससे महामारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पीकू वार्ड बनाए गए हैं।

Exit mobile version