कानपुर देहात जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कोरोना कॉल में लापरवाही के चलते तबादला कानपुर के यूएचएम विभाग में कर दिया गया है। उनकी जगह पर मीरजापुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को इस पद पर तैनाती दी गई है। जिले में आने वाले कुछ दिनों में और भी फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।
कोरोना कॉल में जहां एक तरफ पूरा विश्व परेशान था और स्वास्थ विभाग लगातार मरीजों को बेहतर इलाज करने में जुटा था। ऐसे में कानपुर देहात जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कटियार पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिले में लगातार शिकायतें मिलती रहीं।
यहीं नहीं शिकायतों के कई आरोप भी तीमारदारों ने लगाए और उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। लापरवाही के चलते जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी का वेतन भी कई बार रोका गया था। यही नहीं नाराज जिलाधिकारी में शासन को इसकी रिपोर्ट भी सौंपी थी।
नौ सेना की बढ़ेगी ताकत, 6 सबमरीन बनाने की मिली मंजूरी
कोविड कॉल का प्रकोप कम होते ही सीएमओ की लापरवाही का शासन ने संज्ञान लिया और गुरुवार को स्वास्थ विभाग कानपुर देहात के सीएमओ समेत छह लोगों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कटियार को कानपुर जिले में यूएचएम विभाग में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेजा गया है। जबकि उनकी जगह पर मीरजापुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार राय को मुख्य चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
हो सकते हैं और भी फेरबदल
सीएमओ का तबादला होने के साथ ही अब अन्य विभागों में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। शासन स्तर पर सूत्रों की माने तो पंचायत चुनाव में भी जनपद में कई गड़बड़ी हुईं थी जिसके चलते बड़े अधिकारियों में फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। शासन द्वारा जनपद में कोरोना से लेकर पंचायत चुनाव में होने वाली गड़बड़ी पर जांच की जा रही है। यहां बहुत जल्द बदलाव की चर्चाएं इन दिनों तेज हैं।