नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के स्वागत के बीच खून जमा देने वाली सर्दी ने भी दस्तक दे दी है। दिल्ली में ठंड ने 14 साल का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया। आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री तक गिर गया है। पहाड़ों पर लगातार जारी बर्फबारी से दिल्ली में तापमान लगातार लुढक रहा है। इस वजह से दिल्ली को ठंड के साथ-साथ कोहरे की दोहरी मुसीबत का भी सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह धुंध की मोटी चादर पसरी रही, विजिबिलीटी जीरो तक पहुंच गई है।
तीनों काले कृषि कानून 4 जनवरी तक नहीं हुए वापस तो संघर्ष होगा तेज : सुखविंदर सिंह