Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आम आदमी को लगा तगड़ा झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। एक बार फिर से आम आदमी को झटका लगा है। पिछले दो दिनों की राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए है। पेट्रोल में आज 34 से 35 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, तो वहीं डीजल के दाम में भी 35 पैसे का इजाफा हुआ है। बता दें कि, इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं और लगातार हो रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के इजाफे ने लोगों को तंग कर दिया था। सोमवार को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।

फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में आए 18,987 केस

आपको बता दें कि, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 104.79 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 93.52 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.40 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.10 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 97.93 रुपये है, तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.43 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.63 रुपये प्रति लीटर है।

जानें क्या हैं आपके शहर में आज के रेट?

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली 104.79  93.52
मुंबई 110.75 101.40
कोलकाता 105.43 96.24
चेन्नई 102.10 96.63

भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम समेत तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है। मूल्य वर्धित करों, स्थानीय और माल ढुलाई शुल्क के कारण शहरों में ईंधन की अलग-अलग कीमतें होती हैं।

Exit mobile version